UP VIRAL NEWS: अचानक गाड़ी में लगी आग, गुटके ने बचाई जान
हाईवे पर अचानक गाड़ी में आग लग गई और गुटखे की वजह से 2 लोगों की जान बच गई।

अचानक लगी आग।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: हाईवे स्थित लायर्स कालोनी मोड़ पर (AGRA) बुधवार की शाम एक कार आग की चपेट में आ गई थी। कार में चालक समेत दो लोग सवार थे, चालक खिड़की से बाहर कूदा। उसके बाद अपने साथी को उसने बाहर निकाला। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे के कारण हाईवे पर भीषण जाम लग गया था।
विस्तार:
बेबर, मैनपुरी निवासी (AGRA VIRAL NEWS) फाजिल ने बताया कि वह प्रेमदास मोहल्ला, मैनपुरी निवासी अनुपम दीक्षित का ड्राइवर है और उसके मालिक प्रोपर्टी डीलर हैं। वह अपने परिचित गोपाल भदौरिया के साथ मालिक की हुंडई वरना कार से आगरा आया था। आगरा में एमजी रोड स्थित एक शोरूम पर मालिक को कपड़ा बदलना था, कार में एसी चल रहा था। सभी शीशे बंद थे, वह गुटखा खाता है। हादसे से कुछ देर पहले ही उसने पीकने के लिए ड्राइविंग साइड वाला शीशा नीचे किया था।
यह भी पढ़े: UP Viral News: बाइक की नंबर प्लेट पर लगा था "बोल देना पाल साहब आए थे", पुलिस ने चढ़ाया हत्थे
लायर्स कालोनी मोड़ पर अचानक कार के अगले हिस्से में आग लग गई। वह और गोपाल भदौरिया बुरी तरह घबरा गए। सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम फेल हो गया ( Car gets caught in fire, gutkha saves his life) उसकी ओर का शीशा नीचे था। वह उससे बाहर निकला। बाहर से दरवाजा खोलकर गोपाल भदौरिया को बचाया। शोर मचाया। आस-पास के लोग आ गए। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भड़क चुकी थी। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की छोटी गाड़ी ने आकर आग बुझाई। एसओ न्यू आगरा अरविंद निर्वाल ने बताया कि, कार में चालक ने आगरा में डेंट-पेंट भी कराया था। शार्ट सर्किट से आग लगी थी। कार पेट्रोल की है।