Telangana Viral News: काले जादू के शक के कारण बुजुर्ग महिला के सर पर "घातक वार"

तेलंगाना में काला जादू करने के शक में एक महिला की जान चली गई है, यह खबर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

 
image: zee news
महिला के सर पर डंडे से प्रहार।

तेलंगाना, Digital Desk: तेलंगाना (Telangana) में काला जादू (Black Magic) करने के शक में एक महिला की जान चली गई है। जब वह सर्दी से बचने के लिए आग के पास बैठकर आलाव से आग ताप रही थी, तभी एक शख्स ने उसके सर पर पीछे से डंडे से वार कर दिया गया। जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई और अस्पताल ले जाते वक्त महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

वृद्ध महिला पर किया हमला:

बता दें कि यह घटना असीफाबाद जिले के कटोडा गांव की है। पुलिस के अनुसार एक शख्स जिसके 12 साल के बेटे की कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी, उसका बदला लेने के लिए 65 साल की कांटे भीमभाई पर हमला किया गया और फिर उसकी मृत्यु हो गई। क्योंकि उस व्यक्ति को शक था कि, महिला ने काला जादू किया है, जिसके कारण उसके बेटे की मौत हुई है।

यह भी पढ़े: Kanpur Viral News: पहले पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए रेल पटरी पर जान देने के लिए पहुँची महिला, पुलिस हुई परेशान

बदले की आग में था शख्स:

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीमभाई के बेटे की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। करीब डेढ़ महीने पहले आरोपी कट्टी के बेटे श्याम राव की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह महिला से मौत का बदला लेने का इंतजार कर रहा था।

तेलंगाना (Telangana News) के कुछ हिस्सों में आज भी अंधविश्वास से जुड़ी हुई गहरी बातें हैं। क्षेत्र में अतीत में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जैसे भानमती की प्रैक्टिस करने वाले लोग जिंदा जला दिए गए थे और उनकी हत्या कर दी गई थी। ज़्यादातर मामलों में शिकार महिलाएं ही हुए हैं, उनकी हत्या कर दी गई या उन्हें नग्न अवस्था में घुमाया गया,  उनका शारीरिक शोषण किया गया था।