UP Viral News: बाइक की नंबर प्लेट पर लगा था "बोल देना पाल साहब आए थे", पुलिस ने चढ़ाया हत्थे

बाइक प्लेट पर "बोल देना पाल साहब आए थे" लिखवाना तीन लोगो को मुश्किल पड़ गया।

 
image: live hindustan

तीनों युवक पर कार्यवाही।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बाइक के पीछे लगी प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर न लिखवा "बोल देना पाल साहब आए थे", लिखना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। औरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने बाइक लेकर घूम रहे तीन युवकों को पकड़ लिया गया, उसके बाद पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

विस्तार:

कोतवाली प्रभारी नवींन कुमार सिंह ने बताया कि, मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार तीन युवक आ रहे थे। जिनकी बाइक पर पीछे की प्लेट पर नम्बर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आये थे’ लिखा हुआ था। साथ ही तेज आवाज वाला साइलेंसर भी लगा रखा था। पकड़े गए तीनों युवकों ने अपने नाम अंकित पाल एवं अनुज पाल पुत्रगण अमर सिंह, शिवम पुत्र बाबू सिंह निवासीगण डेरापुर कानपुर देहात को पकड़ लिया।  

यह भी पढ़े: Mirzapur News: मिर्ज़ापुर की एक दुकान में बदमाशों ने दुकानदार की गोली मारकर की हत्या, एक पर असलेह से हमला

वहीं आईपीएस अभिषेक वर्मा ने भी पोस्ट किया। इसमें पूरी बात बताते हुए यह भी लिखा रहा कि, यह तो वही बात हो गयी राह में चलते मुलाकात हो गयी, जिससे डरते थे वही बात हो गयी। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई। इसके बाद कार्रवाई की गई।