UP CRIME NEWS: लखीमपुर खीरी में पेड़ पर लटके मिले प्रेमी जोड़े, कुछ दिनों बाद होने वाली थी लड़की की शादी
लखीमपुर खीरी थाना क्षेत्र के गांव में एक प्रेमी जोड़े का शव एक साथ पेड़ पर लटका पाया गया।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: यूपी (Uttar Pradesh) के लखीमपुर-खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले के खीरी थाना क्षेत्र के निजामपुर रामदास गांव में दो शव एक साथ गांव के बाहर लटकते हुए पाए गए। दोनों शवों की पहचान सुग्रीम के बेटे प्रीतम उर्फ जग्गा और शिवकुमार की बेटी चांदनी के रूप में हुई है। गांव में पेड़ में लटके शव मिलने के बाद चांदनी के भाई सूरज ने पुलिस को सूचित किया और उसने पुलिस को बताया कि चांदनी देर रात घर से गायब हो गई थी। वहीं घर के सामने रहने वाले प्रीतम को कुछ पता भी नहीं था। जानकारी के मुताबिक चांदनी के परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने पुलिस चौकी जा रहे थे, तभी दोनों के शव की जानकारी मिली।
वहीं गांव को लोगों का कहना है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर आत्मदेह (lover couple hanged themselve to death on tree) किया है, क्योंकि दोनों ही एक ही जाति के थे और कुछ दिनों में चांदनी की शादी होने वाली थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक लड़की के परिजन शुक्रवार को सिकंदराबाद जाने वाले थे। थाना खीरी क्षेत्र के निजामपुर रामदास गांव में रहने वाले प्रीतम उर्फ जग्गा को घर के सामने रहने वाली चांदनी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच पिछले चार साल से रिश्ता चल रहा था, लेकिन परिवार के लोग नहीं चाहते थे कि दोनों साथ रहें और शादी करें। वहीं दोनों की जाति एक होने के कारण शादी की बात नहीं बन पा रही थी।
यह भी पढ़े: Jaunpur Viral News: पहले खुद को किया किडनैप फिर रची मनगढंत कहानी, पिता से ही माँगे 10 लाख़ रुपए
लोगों का कहना है कि परिजनों (Lakhimpur Kheri News) ने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। दोनों मिलते थे और इसके कारण परिवार वालों की भी बदनामी हो रही थी। इससे परेशान होकर लड़की के परिजनों ने उसकी शादी की तलाश शुरू कर दी, लेकिन जब प्रेमी जोड़े को इसकी जानकारी हुई तो दोनों ने साथ मरने का फैसला कर लिया था।
घर के लोगों का कहना है कि रात करीब 2 बजे परिजनों ने देखा कि घर के दरवाजा खुला हुआ है और चांदनी अपने बिस्तर से गायब थी। उसकी तलाश की गई और जब परिजन लड़के के घर गए तो पता चला कि वह भी घर से गायब था। रात में दोनों को तलाशा गया, लेकिन दोनों में से कोई नहीं मिला। वहीं सुबह दोनों के शव गांव के बाहर रस्सी के सहारे नीम के पेड़ से लटके पाए गए।