UP VIRAL NEWS: शादी करने के बाद दूल्हा-दुल्हन पहुंच गए थाने, दुल्हन ने कराई लूट की FIR दर्ज
अलीगढ़ में दूल्हे पक्ष द्वारा थाने पर दी गई तहरीर के आधार पर दूल्हा-दुल्हन और बारातियों के साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

छानबीन में जुटी पुलिस।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में शादी के बाद एक दुल्हन की मां-बाप की चौखट से दुल्हें के साथ हंसी खुशी विदाई हो गई थी। लेकिन विदाई के बाद जब दुल्हन गाड़ी में बैठकर ससुराल के रास्ते की तरफ जा रही थी, तभी अचानक दुल्हन के साथ कुछ ऐसी घटना घट गई कि, विदाई के बाद दुल्हन की गाड़ी उसकी ससुराल जाने की बजाए, दुल्हें समेत थाने पहुंच गई। जहां विदाई के कुछ ही मिनटों के बाद हाथों में मेहंदी सजाए, एक दुल्हें- दुल्हन का जोड़ा थाने पहुंच गया था। तो थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी हाथों में मेहंदी सजाएं दूल्हे दुल्हन के नए जोड़े को देख अचंभित रह गए। इस दौरान हाथों में मेहंदी सजाएं थाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन ने अपने साथ हुई घटना पुलिस को बताई तो उनके पैरों तले भी जमीन खिसक गई।
विस्तार:
दरअसल, ये मामला अलीगढ़ जिले में थाना मडराक क्षेत्र के गांव मंदिर नगला का है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक जो दुल्हन गाड़ी में सवार होकर पहली बार दूल्हे संग बैठकर ससुराल जा रही थी, तभी अचानक ससुराल पहुंचने से पहले ही बाइक सवार लुटेरों के लूट का शिकार हो गई, जिसके बाद दुल्हन अपने दुल्हें संग ससुराल जाने की बजाए उसके साथ रास्ते में सोने चांदी के आभूषण लूटने वाले बाइक सवार लुटेरों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराने के लिए चले गई म इस दौरान पुलिस ने दुल्हन की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं ग्रामीणों द्वारा लूट करने वाले दो बदमाशों को भागते हुए धर दबोचा था और फिर पिटाई कर बाद में उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: हाइवे पर रोडवेज़ की बस ने मासूम बच्ची को कुचला, बच्ची की मौत, ड्राइवर पर केस दर्ज़
ग्रामीणों ने 2 लुटेरों को दबोचा:
मिली गई जानकारी के मुताबिक गांव नगला मंदिर निवासी गोविंद की बेटी की शादी 6 मार्च को हिंदू रीति रिवाज के साथ गांव मईनाथ के रहने वाले युवक पंकज के साथ कराई गई थी। ऐसे में शादी को पूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद जब सुबह दुल्हन की विदाई कराई गई, तो कुछ दूर जाते ही मोटरसाइकिल (Bike rider loot bride and groom on road) सवार 4 युवकों ने दुल्हन की गाड़ी को ओवरटेक कर हाईवे पर रोक लिया गया और गाड़ी के अंदर सोने चांदी के आभूषणों से लदी बैठी दुल्हन के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। इस दौरान लुटेरे दुल्हन की चेन और अंगूठी लूट ली और फरार हो गए। वहीं घटना के दौरान मौजूद ग्रामीणों ने दो बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट शुरू हो गई। फिर पुलिस को सूचना देते हुए दोनों बदमाशों को पुलिस हिरासत में दे दिया। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले को निपटा कर, इस केस को ख़त्म करेगी।