Udaipur News: शादी के दौरान बेजुबान जानवर पर क्रूरता, घोड़े पर बाइक रखकर किया डांस

राजस्थान (Rajasthan Viral News) के उदयपुर में एक शादी के दौरान युवक ने बेजुबान जानवर के साथ क्रूरता की।

 
Self
पशु क्रूरता निवारण अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

राजस्थान,Digital Desk: उदयपुर जिले (Udaipur) के मावली थाना इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। एक परिवार की शादी समारोह के दौरान घोड़ी को जमीन पर लेटाकर, उसपर बाइक रख दी गई। इसके बाद बाइक के ऊपर खड़े होकर एक व्यक्ति ने डांस करना शुरू कर दिया। इस प्रकार के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल (UDAIPUR NEWS) होने के बाद एनिमल एंड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीनदयाल गोरा ने मामले में थाना अधिकारी को इसकी सूचना दी, जिसके बाद 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: बीएचयू प्रोफेसर के विवादित कैलेंडर पर मच गया बवाल, भगवान राम की जगह अपनी और सीता की जगह लगाई पत्नी की फोटो, शिकायत दर्ज

थाना अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि दीनदयाल द्वारा भेजे गए ईमेल के जरिए वीडियो भेज कर (Man puts bike on horse for dance in marriage) पशु क्रूरता विभाग में शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने जांच करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अधिकारी ने बताया कि मावली के गड़वाड़ा निवासी मोहन राम के घर में शादी थी। जिसमें कल्लूराम गायरी अपनी घोड़ी लेकर पहुंचा था, कल्लू राम के साथी ने करतब दिखाने के चक्कर में घोड़ी को जमीन पर लेटा दिया और उस पर बाइक रख दी, फिर उसके बाद बाइक पर खड़ा होकर नाचने लगा।

वीडियो वायरल:

इस मामले में यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ। पुलिस ने मोहन दान पुत्र हमीर चारण निवासी गड़वाड़ा, कल्लू राम पुत्र नारायण निवासी चित्तौड़गढ़ और चेतन पुत्र पुरुषोत्तम को गिरफ्तार कर लिया है एवं अब इन्हें कोर्ट में पेशी के बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सजा सुनाई जाएगी।