उत्तर प्रदेश में चुनावी हड़कंप शुरू, फेक पत्र दिखाकर की जा रही है धर्म और सियासत की राजनीति
ट्विटर पर एक यूजर ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ पर धर्म के नाम पर तंज कसना शुरू किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो गई।

फेक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल शुरू।
फेक ख़बर का भंडाफोड़:
ट्विटर पर एक अकाउंट ने इस पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। तस्वीर को शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा है कि, रामानुज यादव को एक ब्राह्मण शिक्षक में एडमिशन नहीं दिया और बोला की जाओ खेत में काम करो। योगी आदित्यनाथ की सरकार में क्या ऐसे बचाए जा रहे हैं हिंदू? योगीराज में अब जय श्री राम?
रामानुज यादव को स्कूल मे एडमीशन नही दे रहा ब्राह्मण शिक्षक... उसका कहना है कि, "जाओ खेत मे काम करो"... 🤔
— Mahjabeen (@QMahi5) November 18, 2021
ऐसे बचाए जा रहे हैं आज हिन्दू उत्तर प्रदेश में... योगी राज में अब जय श्रीराम!! pic.twitter.com/RFB7Rb987y
यह कैप्शन लिखकर इस यूजर ने इस पोस्ट को शेयर कर दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू किया और यूजर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। क्योंकि यह तस्वीर सालों पुरानी है, जिसका अभी किसी भी मुद्दे से कोई ताल्लुक नहीं है।
मीडिया ने इस खबर को शत-प्रतिशत झूठ माना। मीडिया ने जब इस तस्वीर के बारे में पता लगाया तो पता चला कि, यह तस्वीर योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में नहीं, बल्कि अखिलेश यादव की सरकार के दौरान की है। इसीलिए हमने इस फोटो को गलत बताते हुए आपके सामने सच पेश किया।