Mirzapur News: नकली शादी रचाकर दुल्हन ने किया विदाई से इंकार, दूल्हे को लगाया चूना जानिऐ क्या है पूरा मामला

मिर्ज़ापुर में शादी का झांसा देकर दूल्हे को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, कटरा कोतवाली पुलिस ने किया विवाह के नाम पर लूटने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार  
 
SP Santosh Mishra with the fake marriage gang
शादी के लिए आगरा से आये दूल्हे ने दिए थे एक लाख रूपए, पूजा नाम की महिला से हुआ था विवाह 


Mirzapur, Digital Desk: मिर्ज़ापुर जिले के कटरा कोतवाली में विवाह के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आगरा निवासी धनीराम पुत्र मोहन सिंह ने रेलवे स्टेशन से अपनी पत्नी के गायब होने की सूचना दी, उसने बताया की उसका विवाह 29 जनवरी के दिन कराया गया था जिसके लिए 1 लाख रुपये की धनराशि ली गयी थी, पीड़ित का कहना है की जब विवाह के बाद आगरा लौटने के लिए वे रेलवे स्टेशन आये, उसी दौरान उसकी पत्नी पूजा सामान, गहने व रुपये सहित फरार हो गयी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की, जांच के दौरान इस बात का पता चला की पूजा मिर्ज़ापुर जिले में सक्रीय एक गिरोह का हिस्सा है जो लोगों से शादी के नाम पर पैसे लूटता है। 

पुलिस ने पूजा उर्फ़ लीलावती पत्नी सुदामा और उसके साथी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया, गिरफ्तारी के वक़्त पूजा के पास से 5000 रूपए बरामद हुए। पुलिस की जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि पूजा उर्फ़ लीलावती विवाह के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का हिस्सा है, जो गैर जनपद के लोगों को विवाह का झांसा देकर नकली विवाह रचाता था, जिसमे लगने वाले खर्च के पैसे भी वे लड़के वालों से लेता था और विवाह हो जाने के बाद झांसा देकर दुल्हन फरार हो जाती थी। 

बता दें कि यह गिरोह पहले कई लोगों को विवाह का झांसा देकर उनके ठग चुका है। पकड़ी गयी महिला पूजा उर्फ़ लीलावती पहले से शादीशुदा है जिसने पैसों के लालच में आकर नकली विवाह रचाया था। पुलिस अभी भी मामले की जांच पड़ताल कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े सभी लोगों को हिरासत में लिया जा सके।