CDS बिपिन रावत की मौत का मज़ाक उड़ाना कुछ लोगों को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार अन्य पर कार्यवाही करने की तैयारी

सीडीएस बिपिन रावत की मौत प्लेन क्रैश में हो गई थी। जिसके बाद जिहादी, लेफ्टिस्ट और लिबरल लोग उनका मजाक उड़ाने लगे, ऐसे में यह लोग अब पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

 
image source : live mint

पुलिस ने लिया एक्शन।

Digital Desk: भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की मृत्यु हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गई। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद भी जनरल बिपिन रावत ज़िंदा थे। लेकिन अस्पताल ले जाते ले जाते उनकी मृत्यु हो गई। उनके साथ उनकी पत्नी भी इस हेलीकॉप्टर में सवार थी, जिनकी मृत्यु हो गई। ऐसे में कुछ वामपंथी और चरमपंथी विचारधारा रखने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत का जश्न मनाया। बिपिन रावत की मौत के बाद अब इन लोगों ने एनएसए अजीत डोभाल की मृत्यु की कामना करना शुरू कर दिया। इन सभी लोगों को तत्काल प्रभाव से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया एवं कुछ लोगों के खिलाफ आगे की कार्यवाही करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

पुलिस की टीम ने लिया एक्शन:

सोशल मीडिया पर कुछ लोग सीडीएस बिपिन रावत की मौत का जश्न मनाने लगे। इस मामले को लेकर इनके स्क्रीनशॉट वायरल हो गए, जिसपर उन्होंने विपिन रावत की मौत का जश्न मनाया और उन्हें अभद्र भाषा से संबोधित भी किया। फिर उसके बाद एनएसए अजीत डोभाल की मृत्यु की भी कामना करने लगे।

राजस्थान के रहने वाले एक नागरिक जावाद खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, क्योंकि उन्होंने जनरल रावत की फोटो शेयर करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। तत्काल प्रभाव से इस 21 वर्षीय युवक को टोंक पुलिस राजस्थान में गिरफ्तार कर लिया। उसे गिरफ्तार करने के बाद टोंक पुलिस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी

अन्य लोगों पर भी पैनी नज़र:

आईआईटी दिल्ली ने स्वर्गीय जनरल साहब पर अभद्र टिप्पणी की, जिसपर पुलिस ने उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इस आईआईटी के छात्रों ने लिखा कि, दोस्तों वो होमोफोबिक कूड़ेदान का पीस मर चुका है। इसके साथ उसने जश्न की इमोजी भी डाली, जिसके बाद इस युवक यानी राम प्रभारन के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


इसके बाद जयपुर के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर अजय सिंह जेठू ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मृत्यु का मजाक उड़ाया। उसने लिखा कि जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर में कहां तफरी मचा रहे थे?, चौपर क्या उन्हें दहेज में मिला था। ऐसा करने के बाद अब उनके खिलाफ भी पुलिस एक्शन लेगी।