Sonbhadra: छठ पूजा के दिन व्रती महिला ने खुद को फाँसी के फंदे पर चढ़ाया, पुलिस को शक...

छठ पूजा के दिन एक व्रत रखने वाली महिला ने फंदे पर लटककर फांसी(suicide) लगा ली, जिसके बाद ग्राम पंचायत रोहीनवादामार टोला में अफरा-तफरी मच गई।

 
image source : bbc

छठ पूजा का महिला ने रखा था व्रत।

सोनभद्र, Digital Desk: छठ पूजा का महापर्व इस बार 10 नवंबर और 11 नवंबर को मनाया गया। इस बार छठ पूजा को सभी ने भव्य रूप से मनाया, क्योंकि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण छठ की पूजा पर भी असर पड़ा था। लेकिन इस बार सबने छठ की पूजा को बड़े की धूम-धाम से मनाया। सरकार द्वारा भी छठ पूजा के दिन कई सारे क्षेत्रों में छुट्टी दी गई थी। लेकिन इसी दिन एक घटना भी हो गई जिसने सोनभद्र के इस इलाक़े को त्यौहार के दिन को भी मातम के दिन में बदल दिया।

क्या है मामला?

सोनभद्र के रोहीनवादामार इलाके में एक महिला ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। परिवार की मंगलकामना के लिए उसनें छठ पूजा का व्रत भी किया था। लेकिन व्रत का पारण करने के बाद गुरुवार के दिन उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने अपना काम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं उन्हें आत्महत्या का ही संदेह लग रहा है।

परिवारवालों के मुताबिक पवन पासवान की पत्नी अंजू (25 वर्षीय) ने छठ पूजा का व्रत किया था एवं सुबह अर्घ्य देने के बाद वह घाट से घर लौट आई। घाट से लौटने के बाद वह अपने भाई की सगाई में शामिल होने के लिए मायके जाने वाली थी, जिसके लिए वह तैयारी में जुटी हुई थी। परिवार वालों की खबर के मुताबिक अंजू ने सुबह 10:30 बजे अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया एवं काफी देर तक दरवाजा अंदर से बंद था।

पुलिस को सूचना-

जब कई घंटों तक अंजू ने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खोला तो अंदर फंदे पर अंजू का शव संदिग्ध हालात में लटका हुआ दिखा। दरोगा अफरोज आलम ने बताया कि हर दृष्टि से जांच करने के बाद यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन फिर भी जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि सच का पता लग सके।

पुलिस ने बताया कि अंजू पिछले ग्राम पंचायत चुनाव में प्रधान पद की प्रत्याशी भी रह चुकी है।