भाई की साली का प्यार हासिल करने के लिए, युवक ने उसके 1.5 साल के लड़के को किया अगवा, फिर खेत में....

Sarnath के हृदयपुर से पागल प्रेमी की कहानी सामने आई, जिसने अपने भाई की साली को पाने के लिए भाई के बेटे(kidnapped brother's son) का ही अपहरण कर लिया।

 
image source : dainik bhaskar
1.5 साल के मासूम को खेत में लेजाकर किया Video Call

Uttar Pradesh, Digital Desk: Varanasi के Sarnath Zone में पड़ने वाले Hridaypur इलाके से एक पागल प्रेमी की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई। पागल प्रेमी ने अपने भाई की साली का प्रेम हासिल करने के लिए, भाई के 1.5 साल के बच्चे को अपहृत कर लिया और फिर खेत में ले जाकर अपने भइया-भाभी को वीडियो कॉल किया। उसके बाद अपनी प्रेमिका यानी साली से बात करने की ज़िद्द करने लगा।

बच्चे का बाप यानी गौतम कुमार पटेल भागे-भागे सारनाथ पुलिस(Sarnath Police) के पास गया। जिसके बाद सारनाथ पुलिस ने उसका मोबाइल(आरोपी भाई) सर्विलांस पर लगा दिया, 11 घंटे के अंदर ही Police ने बच्चे को ढूंढ निकाला और आरोपी भाई यानी गोविंद कुमार पटेल को हिरासत में ले लिया।

क्या है पूरा मामला -

दरअसल ये पूरा मामला एक प्रेम कहानी(love story) के इर्द-गिर्द घूमता है। गौतम कुमार का ससुराल Sonbhadra के मधूपुर में पड़ता है। गौतम कुमार की पत्नी की बुआ की एक बेटी है। जिससे गौतम कुमार के छोटे भाई यानी गोविंद कुमार पटेल का प्रेम हो गया। दोनों का प्रेम आगे बढ़ने लगा और दोनों ने अपने घर पर बिना किसी को बताए मंदिर में जाकर शादी भी कर ली।

लेकिन जब उनके परिवार वालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन लोगों ने इन दोनों को खूब फटकारा और दोनों को एक दूसरे से अलग कर दिया। इस बात को गोविंद बर्दाश्त नहीं कर पाया और परेशान रहने लगा। जिसके बाद उसने एक ऐसा कदम उठाया है जो एक भाई अपने दूसरे भाई के लिए कभी नहीं सोच सकता। गोविंद ने अपने भाई के छोटे बेटे यानी डेढ़ साल के बेटे को अपहरण कर दिया।  बेटे को  लेकर वह सोनभद्र मधूपुर के खेत में ले गया, वहां से उसने वीडियो कॉल करके अपने भैया और भाभी से बातचीत की और अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करने की ज़िद करने लगा। जिसके बाद भाई ने सारनाथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सारनाथ इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि, आरोपित चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्चों को उसके माता-पिता के पास सुरक्षित दे दिया गया है।

image source : dainik bhaskar