गोलगप्पे बेचते थे Yashasvi Jaiswal टेंट में सोते थे, खेल का ऐसा जुनून की अब करोड़ों में राजस्थान ने किया रिटेन

खबर के मुताबिक यशस्वी जयसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड रुपए में रिटेन किया है। यशस्वी जयसवाल की इनकम में 1900% का इजाफा हुआ है।

 
Image source : twitter

गोलगप्पा बेचता था यशस्वी का परिवार।

Digital Desk: आईपीएल 2022 की तैयारी शुरू हो चुकी है ऐसे में सभी टीम ने अपने जबरदस्त खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। लिस्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल ने मंगलवार को अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन, जॉस बटलर और युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल को रिटेन किया है। जहां संजू सैमसन को 14 करोड़ में, जोस बटलर को 12 करोड़ में, वहीं यशस्वी जयसवाल को आठ करोड़ रुपए में रिटेन किया गया है।

ऐसे में यशस्वी जयसवाल को रिटर्न करने वाली खबर में सबको चौका दिया है और यशस्वी के हुनर और जज्बे को सलाम किया है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें  8 करोड रुपए में रिटेन किया है, जब 2020 में वह अपनी शुरुआत कर रहे थे, तो उनकी बेस प्राइस 20 लाख़ रुपए थी। लेकिन अब उन्हें 8 करोड रुपए में रिटेन किया है।

गोलगप्पा बेचते थे पिता:

Yashasvi Jaiswal उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं 20 साल के यशस्वी को बचपन से क्रिकेट का जुनून था। यशस्वी के पिता भूपेंद्र जयसवाल भदोही में एक छोटी सी दुकान चलाते थे एवं उनकी मां साधारण गृहणी थी। 10 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता से मुंबई जाने की बात कही और उनके पिता ने उन्हें एक रिश्तेदार के घर भेज दिया। यशस्वी वहां 5 महीने रहे और वहां से आजाद मैदान में प्रैक्टिस करने जाते थे। रिश्तेदार के घर छोटा था इसलिए वहां ज्यादा समय तक नहीं रह पाए, इसके बाद अपना पेट भरने के लिए रामलीला में पानी पुरी और फल बेचने लगे। यशस्वी ने 1 डेरी में भी काम किया था, लेकिन डेरी वाले ने उन्हें निकाल दिया ।एक क्लब यशस्वी की मदद के लिए आगे आया, लेकिन शर्त रखी कि अच्छा खेलोगे तभी रहने दिया जाएगा। टेंट में रहते हुए उनका का काम रोटी बनाना था। उन्हें दोपहर और रात को खाना भी मिल जाता था। पैसे कमाने के लिए उन्होंने बॉल खोजकर लाने का भी काम किया।

इन्होंने बदली यशस्वी की किस्मत:

आजाद मैदान में होने वाली जितनी भी मैच होते थे। उसमें बोल खो जाती थी, यशस्वी बॉल खोजकर लाते थे, तो उन्हें कुछ पैसे मिल जाते थे। आजाद मैदान में जब यशस्वी 1 दिन खेल रहे थे, तो उन पर कोच ज्वाला सिंह की नजर पड़ी। उत्तर प्रदेश के ज्वाला सिंह की कोचिंग में यशस्वी ने अपने टैलेंट में निखार लाया और एक बेहतर क्रिकेटर बन गए।

आईपीएल:

यशस्वी जयसवाल रणजी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और दुलीप ट्रॉफी में अच्छा परफॉर्म करने लगे। इसके बाद उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदा गया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया, इसलिए उन्हें अगले सीजन के लिए पूरे 8 करोड रुपए में रिटेन किया है।