COP26: भारत को मिले 'स्पेशल ट्रीटमेंट' से ख़फ़ा हैं तुर्की के राष्ट्रपति

अंकारा/नई दिल्ली: खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे। आपने यह प्रचलित कहावत तो सुनी ही होगी, ऐसा ही कुछ देखने को मिला इस वर्ष ग्लासगो के शिखर सम्मलेन में। यह तो हम सभी जानते ही हैं कि तुर्की से भारत के सम्बन्ध किस प्रकार के हैं। कश्मीर के मुद्दों पर अक्सर ही तुर्की पकिस्तान का पक्ष लेते हुए उलटे सीधे बेतुके तर्क पेश करता रहता है। वह भारत से अंतर्राष्ट्रीय तौर पर भड़ास निकालने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता है। लेकिन इस बार तो तुर्की के राष्ट्रपति ने सारी हदें ही पार कर दी, भारत को COP26 में मिल रही इज़्ज़त तुर्की को ज़रा भी रास नहीं आ रही थी।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार भारत को मिली स्पेशल ट्रीटमेंट पर तुर्की का गुस्सा देखने लायक था, ग्लासगो शिखर सम्मलेन में बतौर मेज़बान ब्रिटेन के लिए बड़ी ही अजीब स्थिति पैदा हो गई जब तुर्की राष्ट्रपति ने उन पर एक देश को स्पेशल ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया। तुर्की ने सब के सामने इसका विरोध किया और ब्रिटेन के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया। उनका सीधा निशाना भारत के स्पेशल ट्रीटमेंट की ही तरफ था।
आखिर क्या वजह है तुर्की के गुस्से की ?
रिपोर्ट्स के अनुसार असल में यह माना जा रहा है की ब्रिटेन के पास इतने बड़े वैश्विक प्रोग्राम के लिए पर्याप्त साधन मौजूद नहीं थे, ग्लासगो में हुई जलवायु परिवर्तन की बैठक कोई मामूली बैठक नहीं थी। इसमें लगभग हर देश के प्रतिनिधि मौजूद थे। लेकिन इतने बड़े स्तर के प्रोग्राम में भी सुविधाओं की कमी थी। अभाव की वजह से ग्लासगो में प्रतिनिधियों से यह आग्रह किया गया की वह सभी होटल साझा करें। उसके बाद होटल से आयोजन स्थल जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई थी। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि तीन देशों के लिए अलग व्यवस्था की गई थी।
उन तीन देशों के नाम हैं USA , भारत और ब्रिटेन। इन देशों के प्रतिनिधियों के लिए विशेष रूप से होटल की व्यवस्था की गई थी। साथ ही इनके प्रतिनिधि यानी कि, जो बाइडेन, नरेंद्र मोदी और बोरिस जॉनसन अलग वाहन से आयोजन स्थल तक पहुंचे थे। बस इसी वजह से तुर्की शुरू से ही भारत से खार खाये बैठा था। इस बात को लेकर तुर्की भड़का हुआ था, तुर्की को ऐसा कोई भी अलग ट्रीटमेंट नहीं मिला। इसके बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी भी प्रकट की।
Source: OneIndia