Bangladesh के Mandir और Durga Pandal में गोलीबारी, 3 लोगो के मौत की आशंका

Bangladesh में दुर्गा मंदिर और पंडालों पर हमला किया गया। यह मामला Chandpur ज़िले का है, जहां पर हिंदू मंदिरों पर गोलीबारी भी हुई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।
 
bangladesh durga puja attack 2021
आशंका है कि, गोलीबारी के साथ-साथ कई सारे देवी मंदिरों (Hindu Temples Destroyed) को भी तबाह कर दिया गया है।

Digital Desk: एक सनसनीखेज घटना सुनने को मिली। दुर्गा पूजा के दौरान Chandpur जिले में Hindu Temple और पंडालों पर गोलीबारी हुई और जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी देवी मंदिरों (Temple Destroyed) को तबाह कर दिया गया।


Bangladesh Hindu Unity Council ने ट्वीट करके कहा-


 

"इस दिन को बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन बताया। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान कई सारे पूजा घर और पंडालों में तोड़फोड़ की गई। हिंदुओं को अपने मंडलों की रखवाली करनी पड़ रही है, इस पर पूरी दुनिया चुप है। Maa Durga का आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफी न करें"
 


आगे Tweet करते हुए BHUC ने सभी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उनकी Prime Minister Shiekh Hasina से मांगी। उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश के Muslim नहीं चाहते तो Hindu पूजा नहीं करेंगे, लेकिन कम से कम हिंदुओं को तो बचा लीजिएम क्योंकि हमला अभी भी जारी है। कृपया करके Army भेजिए।

Bangladesh Hindu Unity Council ने आगे कहा कि अच्छे मुसलमान अभी भी बांग्लादेश में जिंदा है, इसलिए हम जिंदा हैं, हम उन मुसलमानों को सम्मान करते हैं, जो हिंदुओं के साथ खड़े हैं। हम भी कुरान से प्यार करते हैं, इस्लाम कभी भी इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करता।

सूत्रों के मुताबिक बताया कि दुर्गा पंडाल और मंदिरों में तोड़फोड़ मचाने की पहले अफवाह फैली थी कुरान (Quran) का अपमान किया जा रहा है. हम अपने Muslim भाइयों को यह कहना चाहते हैं कि, इस अफवाह पर बिल्कुल विश्वास न करें क्योंकि हम कुरान का सम्मान करते हैं।