Bangladesh के Mandir और Durga Pandal में गोलीबारी, 3 लोगो के मौत की आशंका

Digital Desk: एक सनसनीखेज घटना सुनने को मिली। दुर्गा पूजा के दौरान Chandpur जिले में Hindu Temple और पंडालों पर गोलीबारी हुई और जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी देवी मंदिरों (Temple Destroyed) को तबाह कर दिया गया।
Bangladesh Hindu Unity Council ने ट्वीट करके कहा-
We cannot publish in a tweet what has happened in the last 24 hours. The Hindus of Bangladesh saw the real faces of some people. We don't know what will happen in the future. But the Hindus of Bangladesh will never forget Durga Puja in 2021.#SaveBangladeshiHindus
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 14, 2021
"इस दिन को बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन बताया। अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान कई सारे पूजा घर और पंडालों में तोड़फोड़ की गई। हिंदुओं को अपने मंडलों की रखवाली करनी पड़ रही है, इस पर पूरी दुनिया चुप है। Maa Durga का आशीर्वाद सभी हिंदुओं पर बनाए रखें। कभी माफी न करें"
Dear Prime Minister @albd1971 . Hindus will not worship if the Muslims of Bangladesh don’t want it. But at least save the Hindus. The attack is still going on. Plz send Army. We want Bangladesh Army in Puja Mandapas .
— Bangladesh Hindu Unity Council (@UnityCouncilBD) October 14, 2021
आगे Tweet करते हुए BHUC ने सभी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उनकी Prime Minister Shiekh Hasina से मांगी। उन्होंने कहा कि, बांग्लादेश के Muslim नहीं चाहते तो Hindu पूजा नहीं करेंगे, लेकिन कम से कम हिंदुओं को तो बचा लीजिएम क्योंकि हमला अभी भी जारी है। कृपया करके Army भेजिए।
Bangladesh Hindu Unity Council ने आगे कहा कि अच्छे मुसलमान अभी भी बांग्लादेश में जिंदा है, इसलिए हम जिंदा हैं, हम उन मुसलमानों को सम्मान करते हैं, जो हिंदुओं के साथ खड़े हैं। हम भी कुरान से प्यार करते हैं, इस्लाम कभी भी इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करता।
सूत्रों के मुताबिक बताया कि दुर्गा पंडाल और मंदिरों में तोड़फोड़ मचाने की पहले अफवाह फैली थी कुरान (Quran) का अपमान किया जा रहा है. हम अपने Muslim भाइयों को यह कहना चाहते हैं कि, इस अफवाह पर बिल्कुल विश्वास न करें क्योंकि हम कुरान का सम्मान करते हैं।