Holi Celebration 2023: विदेशों में भी होती है होली की धूम,अलग-अलग अंदाज में मनाते हैं होली का जश्न

दुनिया, Digital Desk: वैसे तो भारत की होली की धूम दुनिया भर (Holi Abroad 2023) में दिखाई देती है. मथुरा, काशी, बंगाल इत्यादि स्थानों की होली देखने को विदेशों से लोग भारत की ओर चले आती हैं. लेकिन जब बात आती है विदेशों में मनाए जाने वाले होली से मिलते जुलते त्यौहार की तो उसमें कई देशों के नाम शामिल दिखाई देते हैं.
भारत में जहां ये होली के रुप में है तो वहीं अन्य देशों में इसे अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है. सबसे पहले बात करते हैं भारत के समीप देशों की होली की तो उसमें सबसे पहला नाम आता है नेपाल का. नेपाल में होली का रंग बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. नेपाल में स्थिति भगवान शिव के ज्योर्तिलिंग पशुपतिनाथ में इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. नेपाल में भी ये पर्व होली के रुप में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है.
मॉरीशस बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत को देखा जा सकता है. यहां रंगों की बौच्छार करते हुए लोग एक दूसरे के साथ हंसी खुशी इस दिन को मनाते हैं. होली का उत्सव यहां दो दिनों तक विशेष रुप से चलता है. लोकगीतों की थाप पर लोग खूब नाच-गाना करते हैं. होली वाले दिन लोग उत्सव में भाग लेने के लिए एक दूसरे के पास पहुंचते हैं और संगीत की धुनों पर नाचते हुए होली का आनंद लेते हैं
कंबोडिया में भी होली का उत्सव देखा जा सकता है. यहां इस पर्व को लाओस पियामी के नाम से त्योहार मनाने की परंपरा है. इस दिन पर लोग एक दूसरे पर पानी फैंकते हैं ओर पानी के साथ ही लोग होली खेलते देखे जाते हैं. इस दिन को नए वर्ष के रुप में भी ये लोग मनाते हैं.
श्रीलंका में भी होली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोग इस दिन एक दूसरे पर रंग और पानी फैंकते हैं. एक दूसरे के साथ खूब सारी मस्ती करते हैं. जगह जगह पर लोग इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं. बच्चों से लेकर बड़े सभी रंगों, गुलाल और पिचकारी को इस होली मनाने में शामिल करते है।
म्यांमार में भी होली का रंग एक त्यौहार मेकांग के रुप में देखा जा सकता है. इस दिन को नव वर्ष के रुप में मनाया जाता है. इस समय पर लोग एक दूसरे पर पानी की बौछार करते हैं साथ ही रंग भरा पानी भी एक दूसरे पर डालते हैं.
स्पेन , चीन, न्यूजीलैंड, अमेरिका, इटली जैसे देशों में भी होली की ही तर्ज के रुप में त्यौहारों का रंग दिखाई देता है. जहां लोग एक साथ मिलकर मस्ती का आनंद लेते हैं और खुशियों को साझा करते हैं.