बारिश कर दूँ पैसे की: सड़क पर होने लगी नोटों की बारिश, इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ यह पैसों की बारिश वाला वीडियो
सड़क पर नोट से भरी गाड़ी पलट गई थी जिसके बाद हजारों,लाखों या सिर्फ करोड़ों रुपए सड़क पर ऐसे ही उड़ते रहे और लोग उसे उठाते रहे और चलते रहे।

Demibagdy ने शेयर किया वीडियो।
क्या है पूरी बात:
यह पूरा कांड अमेरिका का है, अमेरिका के साउथ कैलिफोर्निया में एक सड़क पर गाड़ी से पैंसों का बैग गिर गया। सड़क पर नोटों की गाड़ियां भी पलट गई थी जिसके बाद हजारों,लाखों या सिर्फ करोड़ों रुपए सड़क पर ऐसे ही उड़ते रहे और लोग उसे उठाते रहे और चलते रहे। दअरसल, एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर ने इसे रिकॉर्ड कर लिया और बताया कि पैसों की बारिश उसने अपने जीवन में पहली बार देखी। वीडियो को देखकर लोग भी यह सोचने लगे कि काश वह भी इस जगह मौजूद होते हैं और उनके हाथ भी कुछ पैसे लग जाते।
अफरा तफरी में लोगों के हाथ जितने पैसे लगे उसे उठाते गए और निकलते रहे। वायरल वीडियो पर लोगों द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली एवं यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Demibagdy ने शेयर किया वीडियो:
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर डेमी बागडी नाम की एक महिला ने शेयर किया जो फिटनेस फ्रिक है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा इंसिडेंट पहली बार देखा है।