कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में बारिश ने मचाई तबाही State of Emergency घोषित, कई इलाकों से टूटा संपर्क

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में बाढ़ के कारण तबाही मच गई है। कई लोग मारे गए हैं एवं हजारों लोगों की उसमें फंसे होने की खबर आ रही है।

 
image source :one india
कनाडा में स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित।

नई दिल्ली, Digital Desk: कनाडा में आए भयंकर बाढ़ से कई लोग मारे गए एवं हजारों लोगों की इसमें फंसे होने की आशंका है। इस वक्त कनाडा में स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है। कई इलाकों से तो संपर्क भी टूट गया है, इसलिए वहां कोई जिंदा है या नहीं इस बात की कोई जानकारी नहीं है। ज़रूरी राहत सामग्री भी वहाँ भेजना मुश्किल है।

कनाडा में इस वक्त खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है। ब्रिटिश कोलंबिया में मूसलाधार बारिश और तेज़ तूफान के कारण भीषण बाढ़ आ गई है,  इसमें कई सारे लोग मारे गए। कनाडा में लगभग हजारों लोग इस बाढ़ की चपेट में फंसे हुए हैं। सशस्त्र बलों को उन्हें बचाने के लिए तैयार किया जा रहा है। यह तूफान रविवार को रात भर आया, जिसके बाद से तबाही मचना शुरु हो गई।

कनाडा के प्रधानमंत्री:

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने वाशिंगटन में कहा कि "ब्रिटिश कोलंबिया में मूसलाधार बारिश के कारण भीषण बाढ़ आ गई है और कई सारे लोग मारे गए हैं। हमने कनाडा सशक्त बल सहित कई तरह की मदद वहां भेज दी है एवं खराब मौसम के कारण हुई घटनाओं से निपटने एवं पुनर्निर्माण के लिए भी हम तत्पर रहेंगे"।

इसी बीच कनाडा के बॉर्डर से जुड़ा हुआ एक छोटा सा अमरीकी शहर "सुमास" है। सुमास के नागरिकों के अनुसार बाढ़ से करीब तीन चौथाई मकान प्रभावित हुए हैं। वहां कई दिन बारिश और तूफान का कहर था, जिसमें कई सारी प्रमुख सड़क मार्ग जलमग्न क्षतिग्रस्त हो गए और सैकड़ों लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा एवं कई लोग मजबूरी के कारण वही पर रह गए।

होप शहर में 1500 फंसे हुए है:

बारिश और हवाओं के कारण मंगलवार दोपहर तक काफी हद तक समाप्त हो गई थी। लेकिन कई समुदाय अभी भी फंसे हुए हैं बताया गया था कि, इस बाढ़ के कारण होप शहर को तकलीफ हुई। बताया गया कि, होप शहर की सड़कें बंद होने के कारण और शहर में लगभग 1500 यात्री फंसे हुए हैं।

9 साल बाद ऐसा ख़ौफ़नाफ़ मंज़र:

इस बाढ़ के कारण ब्रिटिश कोलंबिया में सैकड़ों लोग मारे गए एवं कई सारे लोग इस बार में अभी भी फंसे हुए हैं। ब्रिटिश कोलंबिया के अधिकारियों ने बताया कि करीब 9 साल पहले इस तरह की मूसलाधर बारिश हुई थी,  जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी। एक अधिकारी ने यह भी बताया कि इतनी बारिश शायद पहले की शताब्दियों में हुई होगी। इतना भयानक हालत को देखते हुए ब्रिटिश कोलंबिया कर्मियों को राहत-बचाव कार्य के लिए भेज गया है और कनाडा के प्रधानमंत्री ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

राहत और बचाव कार्य जारी:

कनाडा के प्रधानमंत्री ने कनाडा की सेना को राहत और बचाव कार्य के लिए काम पर लगा दिया है। ऐसे में लोग भी फंसे हुए लोगों की मदद करने के लिए बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वायु सेना ने हाईवे पर फंसे 300 लोगों को निकाल दिया। वहीं आने वाले दिनों में अभी कई सारे और लोगों के मारे जाने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन सेना जितना हो सके उतना प्रयास कर रही है।

शहर से संपर्क टूटने के बताएं कारण दूध दवा और कई सारी चीजों का आयात निर्यात भी नहीं हो पा रहा था, जिससे तकलीफ बढ़ती जा रही हैं। लेकिन अब आने वाले 48 घंटे बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं, क्योंकि 48 घंटे बाद यह निश्चित होगा की आगे क्या होगा।

जानवरों को बचाने का प्रयास:

कनाडा में लोगों के साथ-साथ हजारों जानवर भी फंसे हुए हैं। कनाडा की सरकार जानवरों को भी बचाने का प्रयास कर रही है, क्योंकि कई सारे जानवरों के भी मारे जाने की खबर है एवं कई सारे जानवर इस बाढ़ में अभी भी फंसे हुए हैं।