Russian Doctor ने दी चेतावनी, बोली "फिर आ सकती है दुनिया में Black Death नाम की महामारी"

Russia की एक बड़ी डॉक्टर ने चेतावनी दी और कहा कि, अगर जल्द ही Global Warming पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो Bubonic Plague का खतरा वापस बढ़ जाएगा।
 
Bubonic Plague

बता दें कि इस बीमारी को Black Death भी कहा जाता है।

Digital Desk: Russia की एक बड़ी डॉक्टर ने दुनिया को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर हमने ग्लोबल वार्मिंग( Global Warming ) पर नियंत्रण नहीं पाया, तो Bubonic Plague का खतरा बढ़ जाएगा।

खबरों के मुताबिक Russian Doctor, Anna Popova ने कहा हम देखते हैं कि Global Warning, Climate Change और Environment पर अन्य मानवजनहित प्रभाव के साथ, Plague हॉटस्पॉट की सीमाएं बड़ी तेजी से बदल रही है और हम इस बात से भी वाकिफ हैं कि दुनिया में Plague के मामले फिर से बढ़ते जा रहे हैं।
 


Bubonic Plague की बीमारी पहले चूहों से शुरू हुई थी। Bubonic Plague से शरीर में तेज बुखार, असहनीय दर्द और  नाडी तेज चलने लगती है।


पिछली बार जब 14 वीं शताब्दी में Black Death नाम की बीमारी आई थी, तो उसने लगभग 200 मिलियन लोगों का सफाया कर दिया था । यह बीमारी दुनिया भर में 3 बार अटैक कर चुकी है, जिस का प्रकोप Russia, China और America ने देखा है, जिसमें लाखों लोगों की जान गई थी।