अमरीका का यह विचित्र गाँव जो मॉर्डन ज़माने से है बिल्कुल अलग, ज़मीन से 3000 फ़िट नीचे बसा हुआ है
सुपाई गांव इतना पिछड़ा हुआ है कि, यहां आज भी चिट्ठी का संचालन है। यहां पर खत लिखें जाते है, गांव में मोबाइल, फोन, फैक्स, इंटरनेट की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर ऐसा पिछड़ा हुआ गांव अमरीका में स्थित हो, तो यह काफी हैरानी की बात है।

अमेरिका के ग्रैंड कैनयन में स्थित इस गांव के बारे में जानिए यह विशेष बातें।
Digital Desk: टेक्नोलॉजी में विकास लाने एवं समय-समय पर नई टेक्नोलॉजी की खोज करने के लिए अमरीका का नाम प्रथम वरीयता के आधार पर हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है। लेकिन क्या आपको पता है, अमेरिका के इस गांव के बारे में जो बिल्कुल ही पिछड़ा हुआ है।
सुपाई गाँव:
सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि यह गांव जमीन से लगभग 3000 फीट गहराई में स्थित है। आप सब अमरीका की ग्रैंड कैनयन नामक घाटी से वाकिफ होंगे। बचपन में किताबों में इसके बारे में अक्सर बताया जाता है। यह एक टूरिस्ट प्लेस है, जहां लगभग हर साल लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं। इसी घाटी के पास एक छोटा सा गांव स्थित है, इस गांव का नाम सुपाई है, यह गांव बिल्कुल अंडरग्राउंड है एवं सभी संसाधनों से भी परे है।
208 लोगों का गाँव:
इस गांव में महज 208 लोग रहते हैं, जो अमेरिका के मूल निवासी हैं, इन्हें रेड इंडियन के नाम से भी जाना जाता है। यहां के रहने वाले लोग शहर के लोगों से बिल्कुल पिछड़े हुए हैं। बताया जाता है कि यह लोग अलग ही दुनिया में रहते हैं, गांव वाले अपने रीति-रिवाज को मानते हैं। यहां पर खच्चर गाड़ी चलती है, टैक्सी और गाड़ी का कोई नामो-निशान नहीं है। केवल यहां 1-2 हवाई जहाज आते हैं, जो इस गांव के पास हाईवे को शहर से जोड़ने का काम करते हैं। इस गांव में कोई भी पक्की सड़क नहीं है, यहां घोड़े, खच्चर या पैदल चलने का सहारा लिया जाता है। वैसे तो यह गांव सभी संसाधनों से दूर है, लेकिन यहां कैफ़े, चर्च, लॉज, पोस्ट ऑफिस, स्कूल और किराने की दुकान है। इस गांव में लोग हवासुपाई भाषा बोलते हैं एवं रोजगार के लिए यह लच्छेदार टोकरिया बनाते हैं और शहर जाकर बेचते हैं।
टेक्नोलॉजी से दूर है यह गाँव:
सुपाई गांव इतना पिछड़ा हुआ है कि, यहां आज भी चिट्ठी का संचालन है। यहां पर चिट्ठी लिखी जाती है, गांव में मोबाइल, फोन, फैक्स, इंटरनेट की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर ऐसा पिछड़ा हुआ गांव अमरीका में स्थित हो, तो यह काफी हैरानी की बात है। इसके अलावा गांव में जाने के लिए लोगों को झाड़ी के बीच में से निकलना पड़ता है। इस गांव का रास्ता किसी भूल भुलैया से कम नहीं।
बताया जाता है कि यह गांव भी एक टूरिस्ट प्लेस है। जहां पर कई सारे लोग इस गांव को देखने आते हैं एवं यहां के संसाधनों को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं।