May Shubh Mahurat 2022: मई में विवाह के लिए है यह शुभ मुहूर्त, जानिए कब-कब होंगी लगन

गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य 14 अप्रैल के बाद शुरू हो गए हैं, लेकिन मई महीने में 10 दिन बड़ा ही शुभ है।

 
image: nai dunia
मई 2022 में विवाह के 15 शुभ मुहूर्त है।


उत्तर प्रदेश, Digital Desk: अंग्रेजी कैलेंडर के आखिरी महीने के अनुसार मई महीने का पहला दिन रविवार के रूप में पड़ेगा। मई 2022 में विवाह के 15 शुभ मुहूर्त है। जिसमें 3 मई को अक्षय तृतीया का दिन तो सबसे उत्तम माना जाता है। इस दिन मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ, नामकरण प्रॉपर्टी खरीदना यह सब काफी शुभ मुहूर्त है। गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य 14 अप्रैल के बाद शुरू हो गए हैं, लेकिन मई महीने में 10 दिन बड़ा ही शुभ है।

शुभ मुहूर्त:

• मई में कोई नया भवन, वाहन, प्लॉट, फ्लैट या अन्य कोई प्रॉपर्टी खरीदनी है, तो 6, 7, 10, 11, 15, 16, 19, 24, 25, 26 या फिर 31 मई में से कोई भी एक दिन चुन सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े बायना देने के लिए ये 11 दिन अति उत्तम हैं।

• जिन लोगों का अपने बच्चे का मुंडन संस्कार करवाना है, तो वह इस माह 4, 6, 13, 14, 27 और 28 मई में से कोई भी एक तारीख नियत कर सकते हैं। इस माह मुंडन के लिए 06 शुभ दिन हैं।

यह भी पढ़ें: Hanuman Chalisa Mystery: क्या है हनुमान चालीसा का इतिहास, कैसे की थी बंदरो ने की थी तुलसीदास जी मदद

• वहीं अगर मई महीने में आपको अपने बच्चे का नामकरण संस्कार करना है, तो आप इस माह की 3, 4, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 20, 21, 22, 30 और 31 तारीख में से किसी भी एक दिन कर सकते हैं।

• मई में जनेऊ के लिए कुल 07 शुभ मुहूर्त हैं। यदि आपको अपने यहां किसी का जनेऊ संस्कार कराना है, तो आप 04 मई, 05 मई, 06 मई, 12 मई, 13 मई, 18 मई और 20 मई में से किसी भी एक दिन करा सकते हैं।