Akshay Kumar Birthday Special: इतने हज़ार करोड़ के मालिक है खिलाड़ी कुमार, एक फ़िल्म के लिए लेते है करोड़ रुपये
Akshay Kumar को साल 2009 में पदम श्री से सम्मानित किया जा चुका है, साथ ही 2019 में फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक वे हाईएस्ट paid एक्टर्स।

मुंबई, डिजिटल डेस्क: बॉलीवुड एक्टर Akshay Kumar का जन्म 9 सितंबर 1967 अमृतसर पंजाब में हुआ था। अक्षय कुमार बड़े ही मध्यम परिवार से आते हैं, उनके पिता आर्मी में काम किया करते थे और उनकी माता साधारण हाउसवाइफ थी। अक्षय कुमार ने कराटे-मार्शल आर्ट्स सीखा, और होटलों में काम किया। वे कुछ वक्त के लिए थाईलैंड भी गए थे, भारत लौटकर उनके पिता से उन्होंने कहा कि मुझे एक्टर बनना है और पिता ने उन्हें इजाजत दे दी।
Akshay Kumar ने अपने करियर की शुरुआत सौगंध फिल्म से की थी। उसके बाद वह एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम करते गए और बॉलीवुड में अपनी एक पहचान बनाते गए। Akshay Kumar ने अपने करियर में 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्शन कॉमेडी नेगेटिव सस्पेंस पेट्रियोटिक हर तरह के किरदार को उन्होंने निभाया और पब्लिक द्वारा प्रशंसा प्राप्त की है। खिलाड़ी कुमार को बॉलीवुड में लगभग 30 साल हो गए हैं, जहां 90 के दशक में पहले वह अपनी फिल्म के लिए कुछ लाख रुपए लिया करते थे। वहां बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट के मुताबिक वह अब वह अपनी एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रुपए लेते हैं।
Loading tweet...
अगर Akshay Kumar की कुल संपत्ति की बात किया जाए, तो इसे सुनकर आपका भी सर चकरा जाएगा। अक्षय कुमार की कुल संपत्ति ढाई हजार करोड़ के लगभग है। साल 2021 में अक्षय कुमार की नेटवर्क लगभग 325 मिलियन डॉलर थी, वह बॉलीवुड के हाईएस्ट Tax-Payer है।
देखा जाए तो अक्षय कुमार एक महीने में 10 से ₹20 करोड़ कमाते हैं। वही एक फिल्म के लिए 135 करोड़, तो किसी एड फिल्म के लिए भी मोटी रकम चार्ज करते हैं। मुंबई के सबसे पॉश इलाके में यानी जुहू में अक्षय कुमार का बंगला है, जिसमें वे आलीशान जीवन व्यतीत करते हैं। मुंबई के साथ-साथ अन्य कई प्रदेशों एवं देशों में उनकी संपत्ति है।
अक्षय कुमार को गाड़ियों का बहुत शौक है मर्सिडीज पॉर्श, बेंटले, होंडा और कई सारी महंगी बाइक भी उनके पास है। अक्षय कुमार आज जिस मुकाम पर हैं वे अपनी मां मेहनत के दम पर हैं।
मिर्जापुर ऑफिशियल परिवार की तरफ से अक्षय कुमार को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां एवं शुभकामनाएं।