Pradhanmantri Kisan Drone Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई 100 ड्रोनों को हरी झंडी, आधुनिक कृषि व्यवस्था के तरफ बढ़ाएगा क़दम
21वीं सदी में आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा को आगे बढ़ाएगी, किसान ड्रोन यात्रा।

100 ड्रोनों का उद्घाटन।
नई दिल्ली, Digital Desk: भारत में खेती (Farming) को और अत्याधुनिक बनाने की मुहिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव करने के लिए 100 किसान ड्रोन (Kisan Drone Yatra) का उद्घाटन किया है। किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक खास अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शुक्रवार को वीडियो मीटिंग के जरिए से भारत में कई शहरों और कस्बों के खेतों में कीटनाशकों का छिड़काव (Spray Pesticides in Farms) करने के लिए 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन करते हुए उम्मीद जताई कि आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (KISAN DRONE YOJANA) ने इस अवसर पर कहा कि पहले ड्रोन के नाम से लगता था कि, यह सेना (Indian Army) से जुड़ी कोई व्यवस्था है या फिर दुश्मनों से मुकाबला करने के उपयोग में काम आने वाली चीज है। लेकिन अब यह 21वीं सदी की आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है।
यह भी पढ़े: Hijab Row In UP: अलीगढ़ तक पहुँचा हिज़ाब विवाद, कॉलेज प्रशासन ने बैन किया बुर्का और गमछा
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा,
‘मुझे विश्वास है कि न केवल यह शुरुआत ड्रोन सेक्टर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि इसमें संभावनाओं का अनंत आसमान भी खुलेगा.’
2 साल में एक लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का लक्ष्यः PM MODI
पीएम मोदी ने आगे कहा,
‘मुझे बताया गया है कि, गरुड़ एयरोस्पेस ने अगले 2 सालों में 1 लाख मेड इन इंडिया वाले ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है। इससे युवाओं के लिए नए रोजगार और नए अवसर पैदा होंगे.’ अभी हाल ही में, बीटिंग रिट्रीट समारोह के माध्यम से 100 Drone दिखाए गए थे।
प्रधानमंत्री ने कहा,
‘देश में “स्वामीत्व योजना” के तहत ड्रोन तकनीक के माध्यम से भूमि का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है, देश के कई हिस्सों को ड्रोन के जरिए दवाएं और टीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं और अब इसका उपयोग फसलों पर कीटनाशकों और कई अन्य चीजों के छिड़काव के लिए भी किया जा रहा है।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि,
किसान ड्रोन एक नई बढ़त क्रांति की शुरुआत करेगी, क्योंकि उच्च क्षमता वाले ड्रोन का इस्तेमाल खेतों से सीधे बाजार तक सब्जियां, फल, मछली पकड़ने के लिए किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘इन चीजों को कम से कम नुकसान के साथ बाजार में उपलब्ध भी कराया जा सकता है, जिससे कम समय लगता है। जिससे किसानों और मछुआरों को अतिरिक्त आय होगी।’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने भी पिछले दिनों Budget 2022-23 में कृषि और कृषि क्षेत्र के लिए एक बड़ा ऐलान किया था।