बैंक में 1 फरवरी से बदलेंगे यह सारे नियम, SBI, PNB और BOB के ग्राहकों के लिए खास सूचना
स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, और बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है। इसमें 1 फरवरी से बैंक के कई सारे नियम बदलने वाले है।

जानिए बैंक के बदलने वाले सारे नियमों की ख़ास जानकारी।
नई दिल्ली, Digital Desk: बैंक में जिन व्यक्तियों का अकाउंट है, उनके लिए यह खास खबर हम लेकर आए हैं। अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank of India) है, पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank) और बैंक ऑफ बरोडा(Bank Of Baroda) अकाउंट है और आप उसके ग्राहक है, तो आपके लिए यह खबर बड़े काम की है। जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए चेक से पेमेंट संबंधित नियमों में बदलाव किए गए हैं। तो वही एसबीआई और फिर भी ग्राहकों के लिए पैसे के लेनदेन संबंधी मामलों में बदलाव किए गए हैं।
Bank of Baroda:
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए खास बात यह है कि, आगामी 1 फरवरी से चेक क्लीयरेंस के नियम बदलने वाले हैं(Check Clearing System Bank of Bank of Baroda)। बैंक की तरफ से प्रदान कर दी गई जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन अब अनिवार्य होगा। अगर कंफर्मेशन नहीं तो चेक को वापिस भी किया जा सकता है। बैंक ने ग्राहकों से अपील कर दी है कि, हमारा सुझाव है की आप सीटीएस क्लीयरिंग के लिए पॉजिटिव पे(Positive Pay System) की सुविधा का लाभ है।
SBI:
1 फरवरी से लगेगा ज्यादा चार्ज अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं, तो आपको पैसा ट्रांसफर करना हो सकता है। SBI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 1 फरवरी से ट्रांजैक्शन का चार्ज लगेगा। ऐसे में अगर अगले महीने से आप ₹200000 से लेकर ₹500000 के बीच बैंक ब्रांच से IMPS के माध्यम से पैसा भेजते हैं, तो उसका ₹20 शुल्क और जीएसटी आपको चुकाना पड़ेगा।
यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Viral: शादी के बीच धर्म बना रोड़ा, चाची ने बोला "मुस्लिम बनो नहीं तो भिजवा दूंगी जेल"
PNB:
डेबिट फेल होने पर 250 का स्कूल का पंजाब नेशनल बैंक भी अगले महीने से यह नियम बदलने जा रहा है। पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक 1 फरवरी से आपको किसी भी किश्त या निवेश का डेबिट अकाउंट में पैसा ना होने की वजह से फेल होता है, तो आपको इसके लिए तो ₹250 का शुल्क देना होगा। अभी तक इसके लिए महज ₹100 का शुल्क लगता था। अगर आप डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल करते हैं तो आपको 150 रुपया देना होगा।