Indian Railway Train Update: यार्ड रीमॉडलिंग के चलते रेलवे ने इन दोनों को किया कैंसिल, कुछ ट्रेनों के रूट में भी हुए परिवर्तन, देखिए पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे(Indian Railway News) की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कदम उठाए जाते हैं। ऐसे में अब विकास कार्य के चलते कुछ ट्रेन कैंसिल की गई है, तो कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है।

 
images: news click
प्रयागराज छिवकी स्टेशन में हो रहा है, यार्ड रीमॉडलिंग का काम।

प्रयागराज,Digital Desk: भारतीय रेलवे(Indian Railway News) की तरफ से यात्रियों की सुविधा हेतु समय-समय पर कोई न कोई कदम उठाए जाते हैं। जिससे उनकी यात्रा और सुखमई हो जाए। ऐसे में इस बार विकास के कार्य के यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज(Prayagraj News) मंडल पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कार्य की वजह से रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रेन को कैंसिल(train cancel) कर दिया गया है, कुछ ट्रेन के रूट(root diversion) में डायवर्जन किया गया है।

कैंसिल हुई ट्रेन:

उत्तर भारत में भयंकर ठंड होने के कारण ट्रेन घंटों देर चल रही है। ऐसे में दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ट्रेन नंबर 12395 राजेंद्र नगर से चलने वाली ट्रेन, अजमेर जाती है। लेकिन यह ट्रेन 9 फरवरी, 16 फरवरी और 23 फरवरी को कैंसिल रहेगी। वहीं दूसरी ट्रेन 12396 अजमेर से राजेंद्र नगर जाने वाली 11 फरवरी, 18 फरवरी और 25 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

यह भी पढ़े: Rajya Khabar: अब आसान होगा मध्यप्रदेश से मिर्ज़ापुर और प्रयागराज का सफ़र, इस जगह बनेगा शानदार पुल

इन ट्रेन के रूट में डाइवर्जन:

ट्रेन नंबर 12308 जोधपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन 5 फरवरी से 27 फरवरी तक जोधपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन निर्धारित मार्ग प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होकर संचालित होगी। वहीं दूसरी ट्रेन 22308 बीकानेर हावड़ा 5 फरवरी से 27 फरवरी तक बीकानेर से रवाना होगी। यह ट्रेन प्रयागराज,मिर्ज़ापुर(mirzapur news) और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर ऊपर दिए गए रूट, यानी प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, वाराणसी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन होकर की संचालित होगी।