Mirzapur: औद्यागिक स्थान पथरहिया में इण्डियन बैंक द्वारा ATM स्थापित
यह ATM उद्यमियो तथा उद्योग क्षेत्र में कार्यरत कमिर्यो के लिये वरदान सिद्ध होगा- मण्डलायुक्त
Thu, 5 May 2022

पथरहिया में काफी दिनो से थी ATM लगाने की मांग
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: जनपद के उद्यमियो के द्वारा औद्यागिक स्थान पथरहिया में काफी दिनो से ATM लगाने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा ATM लगाने के लिये प्रबन्धक लीड बैंक को निर्देशित किया गया था। उपरोक्त निर्देश के क्रम में औद्यागिक स्थान पथरहिया में इण्डियन बैंक द्वारा ATM (Indian bank atm near me) स्थापित किया गया।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा स्थापित ATM का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि औद्योगिक स्थान में स्थापित यह ATM उद्यमियो तथा उद्योग क्षेत्र में कार्यरत कमिर्यो के लिये वरदान सिद्ध होगा।
तदुपरान्त जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा औद्योगिक स्थान परिसर में कार्यरत फैक्ट्रियो/उद्योगो का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शक्ति मेटल इंडस्टरीज तथा कार्पेट इंडस्टरीज में भ्रमण कर कार्यो का निरीक्षण किया तथा वहाॅ पर उपस्थित कार्यरत कार्मिेको से मेटल उद्योग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक इण्डिन बैक, उपायुक्त उद्योग बी0के0 चैधरी, जिला खादीग्रामोद्योग अधिकारी, पीतल एसोशिएन के अध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय, उद्यमी मोहन लाल उर्फ रंजू अग्रवाल के अलावा अन्य उद्यमी उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल