Mirzapur News: रामनवमी जुलूस में पिस्टल लहराने वाले पर कार्यवाही, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि सफेद रंग की कमीज पहने युवक हाथ में पिस्टल है।

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: आजकल सार्वजनिक कार्यक्रमों में हथियार लहराने का शौक बढ़ गया है। प्रतिबंध के बावजूद भी ताक पर कानून को रखकर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामला मिर्ज़ापुर (Mirzapur) का है। जहां रविवार को रामनवमी के जुलूस में एक युवक सरेआम पिस्टल लहराते हुए दिख रहा है, जिसका वीडियो वायरल (Mirzapur Viral Video) हुआ है। वहीं अब इस मामले में पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात कर रही है।
विस्तार:
वीडियो बेलतर इलाके का बताया जा रहा है। मिर्ज़ापुर (Mirzapur Viral Video) शहर में रविवार को कई स्थानों पर रामनवमी (Ramnavmi) का जुलूस निकाला गया। शहर की गलियों से गुजर रहे ऐसे ही एक जुलूस में युवक अपने साथियों के घुस गया और पिस्टल लहराने (Man waves Pistol in hands Mirzapur) लगा। उसे न कानून की चिंता थी और ना ही पुलिस का डर। युवक के साथियों के हाथ में तलवार थी।
यह भी पढ़े: Mirzapur News: ब्रेक फ़ेल होने के कारण दो ट्रक पलटे, 3 घायल
वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि सफेद रंग की कमीज पहने युवक हाथ में पिस्टल है। वह लहराते हुए डांस कर रहा है। वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस- प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में पिस्टल लहरा रहे युवक की पहचान कराई जा रही है।