Mirzapur News: चेकिंग के दौरान स्कूल के वाहनों में मिला गुटके का पैकेट, गाड़ी हुई सीज़
कुछ वाहनों में खिड़की पर जाली नहीं लगी हुई थी, स्कूल प्रबंधक को इस बात की चेतावनी दी गई है.

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में परिवहन विभाग द्वारा नगर में स्कूलों में जाकर स्कूल की गाड़ियों की चेकिंग की गई। स्कूल की गाड़ियों की चेकिंग के दौरान 4 स्कूल के 90 वाहन में से 25 वाहन अनफिट पाए गए। इतना ही नहीं बल्कि एक (Gutkha found in school vehicle) स्कूल वाहन में तो गुटके का पैकेट भी बरामद हुआ, जिसके बाद उस गाड़ी को तत्काल प्रभाव से सीज करके कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
परिवहन विभाग एक्शन में आया और कार्यवाही करने के लिए स्कूल के दौरे पर निकल गया। स्कूल के अंदर खड़े हुए वाहनों की जांच की गई जिसमें से कई सारे वाहन अनफिट पाए गए।
यह टीम 4 स्कूलों में गई थी, जहां पर 90 वाहनों से 25 वाहन खराब स्थिति में पाए गए। यानी कि कुछ वाहनों में खिड़की पर जाली नहीं लगी हुई थी, स्कूल प्रबंधक को इस बात की चेतावनी दी गई है और रविवार तक गाड़ियों की मरम्मत कराने हेतु समय दिया गया है।
यह भी पढ़े: मिर्ज़ापुर में चौराहों का होगा सुंदरीकरण, हमेशा साफ़-सफ़ाई का इंतज़ाम
गुटका स्कूल वाहन में:
लेकिन सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह है कि एक पब्लिक स्कूल के वाहन चेकिंग के दौरान गुटके के 52 पैकेट बरामद किए गए इस गाड़ी को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है और पुलिस के हवाले भी कर दिया गया है इसको एक अप्रत्याशित कृत्य माना गया है, जिससे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। चालक के साथ साथ स्कूल प्रबंधक पर भी लापरवाही बरतने के लिए कार्रवाई की जाएगी।