Mirzapur News: सुनसान हाईवे पर ट्रक चालक से लूट की कोशिश, ट्रक ड्राइवर पर चली गोली लेकिन नहीं रोका ट्रक

मिर्ज़ापुर शिवशंकरी फ्लाईओवर के पास ट्रांसफार्मर से लूट करने की कोशिश, ट्रक ड्राइवर पर चली एक गोली ट्रक लेकर सीधे पहुंचा अस्पताल।

 
image source : freight waves
ट्रक नहीं रोका, तो चला दी गोली।
मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मिर्ज़ापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र के शिवशंकरी फ्लाईओवर और के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एक ट्रक सवार रोजमर्रा की तरह सीमेंट अपलोड करके बनारस जा रहा था। तभी पीछे से कुछ कार चालक आ गए और ट्रक रोकने को कहा। ट्रक रोककर उनका मकसद क्या था, किसी को नहीं पता, लेकिन ट्रक सवार ने ट्रक को नहीं रोका और ट्रक भगाते हुए सीधे अस्पताल पहुँच गया।

कंधे पर लगी गोली:

ट्रक चालक सुरेंद्र यादव मैहर से ट्रक में सीमेंट लादकर बनारस जा रहा था। तभी अचानक मिर्ज़ापुर के चुनार कोतवाली क्षेत्र के शिवशंकरी फ्लाईओवर के पास कुछ कार सवारों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। ट्रक की रफ्तार धीमी थी, तो कार वाले उसके बराबर आ गए और ट्रक ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा। ट्रक ड्राइवर को उनकी मंशा का एहसास हो गया और उसने ट्रक भागना शुरु कर दिया। जब ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो कार चालक ने ट्रक ड्राइवर पर 2 गोली चला दी।

एक गोली तो हवा में रह गई, पर दूसरी गोली ट्रक ड्राइवर के कंधे पर जा लगी। फिर भी ट्रक ड्राइवर नहीं रुका और ट्रक किसी तरह चलाते हुए, वह नारायणपुर के अस्पताल पहुंचा। जब ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका तो कार सवार भी वहां से फरार हो गए और फिर दोबारा नजर नहीं आए।

वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर:

घायल ट्रक चालक किसी तरह गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचा। लेकिन अस्पताल में उचित सुविधा न होने के कारण सुरेंद्र यादव को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां पर उसे पूर्ण इलाज मिल सके।

पुलिस की टीम:

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने कार चालकों के ऊपर लूट मारी और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चुनार थाने की पूरी फोर्स एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, एसपी नक्सल महेश सिंह अत्री, चुनार रामानंद राय अदलहट इस केस पर अब तैनात हैं।

ट्रक ड्राइवर ने दिखाई हिम्मत:

कार सवार बदमाशों ने फ्लाईओवर पर ट्रक धीमा कर दिया था। जिसके बाद कार चालकों ने उसे धमकी देना शुरू कर दिया कि, अगर वह ट्रक नहीं रोकेगा तो उसके साथ अच्छा नहीं होगा। इसके बाद ट्रक ड्राइवर नहीं रुका, उसके दाहिने कंधे पर गोली भी लगी फिर भी वह ट्रक भगाते हुए सीधे अस्पताल पहुंचा। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।