Mirzapur News: कौशल विकास मिशन कार्यक्रम के तहत रोजगार के लिए अब नहीं करना होगा ज़्यादा इंतजार

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने जिला पंचायत सभागार में कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक कर प्रगति के बारे में जानकारी ली गयी। बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, डीसी कौशल विकास मिशन, जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन, सहायक श्रमायुक्त सुविज्ञ सिंह व जनपद में कार्यरत पी0टी0पी0 के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बैठक में 2021-22 में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के एसेसमेंट होने के उपरांत जो उत्तीर्ण अभ्यर्थी रहे हैं उनको प्लेसमेंट कराए जाने की निर्देश दिए गए। इसकी कार्ययोजना बनाकर डीपीएमयू इकाई को एक सप्ताह के अंदर दे देना है। जिसके प्लेसमेंट नहीं कराए जाएंगे उनके विरुद्ध मिशन निदेशक को आगामी बरसो में टारगेट ना देने व ब्लैक लिस्ट करने हेतु संदर्भित कर दिया जाएगा।
बैठक में जो पीटीपी के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहे उनको कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश डीसी कौशल विकास को दिए गए। वर्ष 2022-23 के लक्ष्य के सापेक्ष इनके द्वारा शत-प्रतिशत पंजीकरण कराते हुए प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है उन्हें अभी से रोजगार दिलाए जाने हेतु संबंधित इंडस्ट्री से संपर्क करने के लिए निर्देशित किया गया तथा जिनके बैच प्रारंभ नहीं हो सके हैं उन्हें निर्देशित किया गया कि शीघ्र वेज बनाना सुनिश्चित करें यथा आवश्यक संबंधित विकासखंड के अधिकारियों से सहयोग ले ले।