Mirzapur News: जनसुनवाई के लिए 24 फरवरी को किया जायेगा ग्राम चैपाल का आयोजन, जानिए कौन-कौन से गाँव शामिल

ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं
 
mirzapur majhwan
24 फरवरी 2023 को कई विधानसभाओं में चैपाल का आयोजन किया जायेगा

मिर्ज़ापुर, Digital Desk: आयुक्त ग्राम्य विकास ने ग्राम चैपाल का आयोजन किये जाने का निर्देश दिया गया। उक्त के तहत दिनांक 24 फरवरी 2023 को विधानसभा मझवा के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पचोखरा, सुखनई, विकास खण्ड मझवा में कल्यानपुर, नरायनपुर, विधानसभा मझवा विकास खण्ड सिटी के खजुरी, राजापुर विधानसभा नगर के विकास खण्ड कोन में गोबरहा, महुंगीपुर विधानसभा छानबे विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत सुमतिया, कुशहा, विधानसभा छानबे विकास खण्ड लालगंज में चितागं, तेन्दुआकला विकास खण्ड हलिया में राजपुर, पुरवाऔसांन सिह विधानसभा मड़िहान विकास खण्ड पटेहरा कला में अमोई, कुहकी विकास खण्ड राजगढ़ में सरिया, बैरमपुर, विधानसभा चुनार विकास नरायनपुर में जगरनाथपुर, नियामत खुर्द, विकास सीखड़ में प्रेमापुर, रूदौली, विधानसभा चुनार/मड़िहान विकास खण्ड जमालपुर में औड़ी, करजी में चैपाल का आयोजन किया जायेगा। ग्राम चैपाल हेतु चयनित ग्राम पंचायत को सांसद/विधायकगण के सुझाव के अनुसार परिवर्तन सम्भव हैं।