सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना कछवा क्षेत्रांतर्गत फ्लैग मार्च किया गया

मिर्ज़ापुर: उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे उ0नि0 राम स्वरूप वर्मा थानाध्यक्ष कछवा, उ0नि0 अमर नाथ यादव चौकी प्रभारी भैसा, उ0नि0 लव सिंह चौकी प्रभारी खैरा, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी कछवा, उ0नि0 अरूण सिंह चौकी प्रभारी जमुआ, उ0नि0 कैलाश नाथ सिंह, उ0नि0 वीर बहादुर सिंह, उ0नि0 राम सूरत यादव व मय पुलिस टीम
एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना कछवा क्षेत्रांतर्गत कछवा, बाणापुर, बरैनी, महामलपुर, कटका, व्यासपुर, निगदपुर, चकिया, दियांव, हीरापुर, बजवा, गढौली, धन्नुपुर, कस्बा जमुआ, खैरां, पाहो, आही में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया । फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया।
रिपोर्ट- रवि यादव, जिला संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल