उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर, 32 बच्चों समेत 39 की मौत मुख्यमंत्री ने किया दौरा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर जबरदस्त फैला है।

 
image source : the quint
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया दौरा।

उत्तर प्रदेश, डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में वायरल फीवर एवं डेंगू का कहर जारी है। बीते 10 दिनों में यहां 32 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद का दौरा किया। जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों के बच्चों से मुलाकात की, इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ यहां से मथुरा के लिए निकल गए।

योगी आदित्यनाथ फिरोजाबाद लगभग 15 मिनट तक रहे और मेडिकल टीम और सारी व्यवस्था का जायजा किया। योगी आदित्यनाथ ने कहाँ कि, सारी चीजों का मुआयना किया जा रहा है और जिसने भी लापरवाही की है। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही भी किया जाएगी।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सैकड़ों बच्चे डेंगू एवं मलेरिया की चपेट में है। सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रभावित हो रहे हैं और आइसोलेशन वार्ड एवं  नार्मल वार्ड फुल हो चुका है। जिससे बाकी लोगों को भर्ती करने की परेशानी हो रही है।

धीरे-धीरे देखा जाए तो डेंगू एवं मलेरिया का कहर उत्तर प्रदेश के बाकी शहरों में भी बढ़ रहा है। इसको रोकने हेतु सरकार की पूरी तरह से सचेत है। सरकार ने सबको सच्चे प्रेमी की भी हिदायत दी है।