Indian Railways की Purvanchal को Diwali और Chatth Puja के दौरान Special Trains की सौगात, आसानी से मिलेगी ट्रैन की टिकट
Uttar Pradesh Railway Board ने यह बताया कि, 26 October से लेकर 18 November, हर हफ्ते एक Special Train Bandra से Mau के बीच चलेगी।

Bandra aur Mau के बीच चलेगी Special Train.
Digital Desk: Bhartiya Railway ने Purvanchal को Dipawali और Chatth Puja के दौरान स्पेशल ट्रेन की सौगात दी स्पेशल ट्रेन की वजह से Train में सीट मिल जाएगी।
त्योहार के सीजन और कोरोनावायरस की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए रेलवे द्वारा सफर करने वाले यात्रियों की संख्या फिर से बढ़ गई है। देशभर में Railway Stations पर एक बार फिर भीड़भाड़ देखने को मिल रही है। आने वाले त्यौहार ऐसे बड़े त्यौहार है कि उनमें भी डबल होती हुई दिखाई देगी।
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश रेलवे ने बताया कि वह महाराष्ट्र के Bandra से उत्तर प्रदेश Mau के बीच एक स्पेशल ट्रेन सेवा को शुरू करने जा रहे हैं। यह ट्रेन सप्ताह में एक ही बार चलेगी, भारतीय रेल के मुताबिक बांद्रा से पूर्व के बीच चलने वाली रेल सेवा की शुरुआत लगभग मंगलवार 26 अक्टूबर से शुरू होगी और अगले महीने 18 नवंबर तक हर हफ्ते चलेगी। इस दौरान बांद्रा से मऊ के बीच कुल 4 चक्कर लगाएगी ।
For the convenience of passengers, Western Railway has decided to run additional Special Trains on Special Fare between Bandra Terminus – Subedarganj, Bandra Terminus – Mau, Surat – Subedarganj, Surat – Karmali and Ahmedabad – Kanpur Central. pic.twitter.com/XsucfgkSYn
— Western Railway (@WesternRly) October 18, 2021
गाड़ी संख्या 09193 यानी Bandra Terminus से Mau Junction अपनी पहली यात्रा मंगलवार 26 अक्टूबर से शुरू करेगी और गुरुवार सुबह 9:00 बजे Mau पहुंचेगी। जिसके बाद वापसी में यह ट्रेन गुरुवार को शाम 7:00 बजे मऊ जंक्शन से रवाना होकर शनिवार सुबह 4:30 बजे तक बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन में यात्रा करते समय कुल 1921 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जिसमें लगभग 33 घंटे से 34 घंटे का समय लगेगा। यात्रा के दौरान बांद्रा से निकली यह ट्रेन Boriwali, Vapi, Surat, Vododara, Godhra, Ratlam, Nagda, Kota, Sawaimadhopur, Gangapur City, Hindaun, Bayana, Agra Cantt, Shamshabagh, Itawa, Kanpur, Prayagraj, Janghai, , Jaunpur, Aaudihaar होते हुए Mau पहुंचेगी।
image source : Money Control